Mandakini River: धर्म नगरी चित्रकूट आने वाले पर्यटक यहां रामघाट पर घूमने अवश्य आते हैं. यहां के पर्यटक मंदाकिनी नदी की सुंदरता का दृश्य अवश्य देखने पहुंचते हैं. ऐसे में यहां के पर्यटकों को नाव का निर्धारित किराया निर्धारित किया गया है. जहां नाव की बुकिंग भी कर सकते हैं.