मुरादाबाद के दो युवक हमेशा नई-नई कारों में दिखते थे. कभी एसयूवी होती तो कभी लग्जरी कार, इनके शौक भी महंगे थे. युवकों को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है. ये दो युवक कभी उत्तर प्रदेश तो कभी उत्तराखंड में दिखाई देते थे. इनकी लाइफ स्टाइल भी चौंका देने वाली है. आखिरकार इनके तौर-तरीकों और काम काज का पता चल गया है. आइए जानते हैं आखिर क्या राज था इनकी शान शौकत का.