Benefits Of Eating Makoy Fruit : इस औषधि को असल में एक खरपतवार माना जाता है, जो कहीं भी उग जाता है. आयुर्वेद में इसे त्रिदोष नाशक माना जाता है. साथ ही इसकी जड़ों का बनाया गया काढ़ा शरीर का विष नष्ट करता है और बुढ़ापे की गति को भी मंद कर देता है. यह डायबिटीज़ के इलाज में कारगर दवा है.