बिजनौर के चांदपुर इलाके के जंगल से अजीब-अजीब आवाजें आतीं थीं. लोग दिन में भी उस तरफ जाने से बचते थे और रात को तो कोई भी जंगल की तरफ नहीं जाता था. इन अजीब आवाजों को लेकर इलाके में तरह-तरह की बातें सामने आती रहती थीं. इन बातों से परेशान पुलिस ने मामले को लेकर अपना मुखबिर पीछे लगा दिया. लोगों से भी सूचनाएं देने को कहा. इसके बाद पुलिस ने जंगल में छापा मारा. यहां से हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है.