Chhattisgarh Famous Snacks Fara: छत्तीसगढ़ के फेमस पकवान फरा को अब लोग हर जगह पसंद करने लग गए है.इसी तरह यूपी के बहराइच में भी इसको खूब पसंद किया जा रहा है. सुबह का नाश्ता हो या शाम का स्नैक्स, आप इसे आराम से खा सकते हैं. स्वाद में कमाल के होने के साथ-साथ यह एक पौष्टिक डिश है. इसका लजीज स्वाद बच्चे-बड़े सभी को पसंद आता है. इसको कुछ खास तरीके से चावल के आटे उड़द की दाल, अदरक, धनिया, हरी मिर्च और भी कई आइटम डालकर तैयार किया जाता है.