चित्रकूट एक ऐतिहासिक स्थान है. यहां हर दुकान में चंदन बिकता है जो यहां के मुख्य प्रसाद के रूप में प्रसिद्ध भी है. यहां सभी स्थानों पर खासकर रामघाट के पास चंदन का विशेष महत्व है. इसकी मान्यता की बात की जाए तो जब प्रभु श्री राम चित्रकूट के रामघाट आए थे, तब तुलसीदास जी ने उनका चंदन से तिलक किया था.