Ghaziabad’s ‘Roti wale Rakesh’ : ‘अपना खाना’ पहल के तहत, राकेश जी दाल, चावल, सब्जी और रोटी जैसी पौष्टिक थाली वितरित करते हैं. वे हमेशा सुनिश्चित करते हैं कि जो भोजन वे बांटते हैं, वह ताजा और पौष्टिक हो.राकेश आहूजा का मानना है कि किसी को भी भूखा नहीं सोना चाहिए.