Unique Book Made of Khadi Clothes : ताना-बाना ट्रस्ट के निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि खादी की इस अनोखी किताब को बनाने में 10 साल का समय लगा है. देश- दुनिया के 17 कारीगरों ने पारंपरिक जरदोजी का काम कर इसे चित्रित किया है. 17 में से 9 कारीगर अलग-अलग देशों के हैं.