Shajar Stone: लोकल 18 से बातचीत में द्वारिका प्रसाद सोनी ने बताया कि शजर पत्थर प्रकृति का एक अनमोल उपहार है. शजर फारसी शब्द है, जिसका अर्थ होता है “छोटा पौधा”. ब्रिटिश एनसाइक्लोपीडिया में इसे “केन स्टोन” भी कहा गया है, क्योंकि यह केन नदी के आसपास पाया जाता है.