Laddus made from drumstick: यूपी के आजमगढ़ जनपद में छठी गांव ब्लॉक में एक गांव संग्रामपुर है. यहां गांव निवासी राजेश यादव अलग-अलग तरीके से खेती करते हैं. किसान की अपनी सूझबूझ और कुछ नया करने की चाहत ने उन्हें अन्य किसानों से अलग बना दिया है. आज वह सहजन की खेती से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाकर मार्केट में बेच रहे हैं. साथ ही अन्य किसानों के लिए आत्मनिर्भरता की नई कहानी लिख रहे हैं. वह खेती किसानी करते हुए आज के युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत हैं, जिन्हें लगता है कि खेती एक छोटा व्यवसाय है. खेती की बदौलत राजेश ने आज क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है.