खेतों में लगाई गई सब्जियों को इंटरक्रॉपिंग की तकनीक से कीड़ों के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है. दरअसल, यह एक ऐसी विधि है. जिसके माध्यम से किसान अतिरिक्त कमाई भी कर सकता है. इंटरक्रॉपिंग में मुख्य फसल के साथ-साथ एक अतिरिक्त पौधा जो साइज में उस फसल के पौधे से बड़ा हो खेतों में लगाया जाता है.