Capsicum Farming: यूपी में रामपुर के तहसील स्वार के गांव धनोरा के 22 वर्षीय मोनू मौर्य ने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की है. मोनू मौर्य ने पढ़ाई करने के बाद नौकरी के बजाय खेती को अपने करियर के रूप में चुना. पारंपरिक खेती से अलग हटकर उन्होंने शिमला मिर्च की खेती शुरू की, जो आज उन्हें बेहतर पहचान और मुनाफा दोनों दे रही है.