अमेठी: अमेठी जिले में एक किसान को जब धान गेहूं की खेती में फायदा नहीं हुआ तो उसने आधुनिक फसलों की तरफ अपना रूख कर लिया और आधुनिक फसलों में किसान केले की खेती कर रहा है. केले की खेती में किसान को फायदा हो रहा है. किसान जैविक विधि से केले की खेती करता है और हर वर्ष उद्यान विभाग की तरफ से अनुदान पर पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक समस्या भी नहीं होती है और किसान अच्छा मुनाफा भी केले की खेती से कमा रहा है.