क्या आप भी खेती में बढ़ती लागत और घटती उर्वरा शक्ति से परेशान हैं? ऐसे में कुशीनगर के हरिशंकर राय ने एक ऐसा नया तरीका अपनाया है, जो न केवल लागत को शून्य तक ले आता है, बल्कि आपकी जमीन को भी फिर से उर्वर बना देता है. प्राकृतिक खेती का ये मॉडल खेती को सस्ता, टिकाऊ और स्वास्थ्यवर्धक बनाता है.