युग दधिचि देहदान संस्थान के संस्थापक मनोज सेंगर ने बताया कि 2011 में अजन्मी बच्चियों के तर्पण का कार्यक्रम शुरू किया गया था, जो बीते 14 सालों से लगातार चल रहा है. बेटियों की हत्या ना हो, इसके लिए इस तर्पण की शुरुआत पितृपक्ष में किया था. उन्होंने बताया कि महिलाएं हीं अज्मनी बच्चियों का तर्पण करती हैं.