Varanasi Ramnagar Ramleela: रामनगर की रामलीला के लिए विशेष स्थलों का चयन किया गया है. इनमें अयोध्यापुरी, पंचवटी, रामबाग, जनकपुरी, चित्रकूट, अवध, भारद्वाज आश्रम, रामेश्वर, लंका, पम्पासर, सुबेल गिरी, और निषाद आश्रम प्रमुख हैं. इन स्थानों पर अलग-अलग दिनों में अलग-अलग लीलाओं का मंचन होता है.