क्या आपने कभी सोचा है कि एक पेड़ किस तरह से किसी स्थान की पहचान बन सकता है? उत्तर प्रदेश के इटावा के मोहल्ला वरटोला का बरगद का पेड़ सैकड़ों सालों से इस क्षेत्र की आत्मा बना हुआ है. ये केवल एक पेड़ नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक धरोहर है जो इतिहास की अनगिनत कहानियों को अपने में समेटे हुए है. जब आप वरटोला में कदम रखते हैं, तो आप न केवल एक मोहल्ले में, बल्कि एक ऐतिहासिक यात्रा पर निकलते हैं. आइए, हम आपको इस आर्टिकल में वरटोला की कहानी सुनाते हैं, जहां हर पत्ते में एक किस्सा छिपा है और हर छाया में एक याद बसी है.