UP Politics: 2027 के विधानभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी अपने सभी कील और कांटे दुरुस्त करने जा रही है. इसके लिए पार्टी अब उन पदाधिकारियों और नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाएगी जो निष्क्रिय हैं और चुनाव में दगाबाजी करते हैं. Post navigation बड़े काम का है यह कैप्सूल, पराली पर डालते ही बना देगा जैविक खाद आलू की फसल में डाल दें चूल्हे की राख… पाला का प्रकोप हो जाएगा गायब!