किसान भारत वीर सिंह ने बताया कि बैंक से रिटायर होने के बाद फूलों की पौध तैयार करनी शुरू की. जापान की टाकी कंपनी से लिसियनथस फूल के बीज को मंगवाकर पौधे तैयार कर रहे हैं. हर साल लगभग 50 हजार पौधे तैयार कर लेते हैं. सितंबर में इसकी शोइंग की जाती है. फरवरी और मार्च में इसकी खेती कर सकते हैं. एक पेड़ पर 6 से 7 कलर के फूल आते हैं.