किसान आजकल पारंपरिक खेती से हटकर मुनाफे वाली फसलों की ओर बढ़ रहे हैं, जिसमें केला एक प्रमुख विकल्प बन गया है. केला एक ऐसा फल है, जिसकी मांग बाजार में हमेशा बनी रहती है, और इसकी खेती से अच्छी आमदनी संभव है. बाराबंकी जिले के एक युवा किसान प्रवेश कुमार ने केले की खेती कर ये साबित कर दिया है कि ये एक सफल और लाभकारी व्यवसाय है. इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कैसे केले की खेती करना सरल है और इसके जरिए किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.