सर्दी का कहर बढ़ने के साथ रूम हीटर की मांग बढ़ गई है. बाजार में रूम हीटर व ब्लोअर की ब्रिकी सबसे अधिक हो रही है. सर्दियों के मौसम में इजाफा होते ही इलेक्ट्रॉनिक दुकानों की चांदी हो गई है. बाजारों में विभिन्न प्रकार के हीटर बिक रहे हैं, जिसमें सिंगल रॉड हीटर, डबल रॉड हिटर, ब्लोअर और खास फैन वाला रूम हीटर शामिल है. इसके साथ ही निर्धारित कम दाम की वजह से ग्राहकों को सबसे ज्यादा हीटर पसंद आ रहे हैं. (रिपोर्टः आदित्य / अमेठी)