Famous Poha in Rajnagar Extension Ghaziabad: यहां परोसा जाने वाला पोहा न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि इसे पूरी सादगी और प्यार के साथ तैयार किया जाता है. पोहे में हल्का नींबू का रस, ताजे टमाटर की गार्निशिंग, हरी धनिया, सेव और मसाले का सही संतुलन इसे इंदौर के पारंपरिक पोहे जैसा बनाता है. यह साधारण नाश्ता अपने लाजवाब स्वाद के कारण खास बन जाता है.