Fish Market: सर्दी का मौसम शुरू होते ही अलीगढ़ जिले में मछली की बिक्री बढ़ गई है. इस साल करीब 150 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है. मार्केट में दस किस्म की मछलियां हैं, जिनमें मिठास के कारण रोहू और कम कांटे के कारण पंगेशियस मछली की डिमांड ज्यादा है. शोल और सिंघी महंगी मछलियां हैं, जिनकी डिमांड खास वर्ग में है. इनकी कीमत 500 रुपये से 800 रुपये प्रतिकिलो तक है. मछली पालकों ने मछली का आहार बनाने और बीज उत्पादन के केंद्र भी स्थापित किए हैं.