Rae Bareli News: रायबरेली में रंगदारों का ऐसा गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. जिसने रंगदारी वसूलने के लिए तीन चोरों को हायर किया. आऊटसोर्स किये गए बदमाशों का बैक ग्राउंड चोरी रहा है. यही वजह रही कि रंगदारी के लिए आऊटसोर्स किये गए बदमाश यहां भी चोरियों को अंजाम देने लगे. पुलिस चोरी कि घटनाओं को वर्क आऊट कर रही थी. उसी दौरान यह रंगदारी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ गया.