E- Bike : फिरोजाबाद के ई बाइक्स बिक्रेता अरुण अग्रवाल ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि अगर आपका बार बार चालान कट जाता है और आपकी जेब ट्रेफिक चालान भर भर से खाली हो रही है, तो मार्केट में एक ऐसी ई बाइक आई हुई है, जिसे लेने के बाद कोई चालान नहीं काट सकता.