खेती के सीजन के बाद किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन जाती है- पराली. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यही पराली आपके खेतों को सोना उगलने वाली खाद में बदल सकती है? अब न केवल पराली का सही इस्तेमाल संभव है, बल्कि ये आपकी अगली फसल के लिए वरदान भी साबित हो सकती है. आइए जानते हैं, कैसे पराली को खेत में ही आसानी से खाद में बदला जा सकता है और आपके खर्च को कम किया जा सकता है.