Namami Gange Project in Sultanpur: यूपी के सुलतानपुर में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत एसटीपी प्लांट का निर्माण कराया गया है. यह एसबीआर तकनीक पर काम करता है. इस प्रोजेक्ट के तहत नाले के गंदे पानी को एसटीपी के बड़े से वाटर हब में प्रवेश कराया जाता है. इसके बाद नदी में स्वच्छ पानी जाएगा.