Agriculture News:किसान मोहम्मद चांद ने जानकारी देते हुए बताते हैं कि उनके पास 700 यूकेलिप्टस के पेड़ लगे हुए हैं.5 साल में पेड़ तैयार हो जाता है. इससे खेत से ही इसकी बिक्री हो जाती है. इसका इस्तेमाल पेटियां, ईंधन, हार्ड बोर्ड, फर्नीचर और पार्टिकल बोर्ड इत्यादि बनाने में होता है.