मुरादाबाद में गागन नदी पर बने पुराने पुल की रेलिंग पिछले काफी लंबे समय से टूट- टूटकर गगन नदी में गिर रही है. लेकिन इस ओर अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है. पुल से प्रतिदिन छोटे और बड़े सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन लगा हुआ है. Post navigation ‘कभी हादसा होता है-कभी फसल खराब’, आवारा पशु बन गए हैं जनता के लिए आफत संभल में जिनकी कारें, बाइक जलीं, उन्हें योगी सरकार कैसे देने जा रही मुआवजा