बागपत का एक किसान धान-फल छोड़ हरी सब्जी से मुनाफा कमा रहा है. तोरई को देख कर बेशक लोग मुंह बनाएं लेकिन बागपत का किसान 5 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहा है. किसान अपनी 12 बीघा भूमि पर तोरई उगाता है, जिससे किसान अन्य फसलों के मुकाबले तीन गुना मुनाफा कमाता है. किसान का कहना है कि तोरई की खेती कम खर्चे में हो जाती है. बस इसको कट से बचाना एक चुनौती होती है, जिसके बाद यह अच्छा खासा मुनाफा देती है. (रिपोर्टः आशीष त्यागी/ बागपत)