अयोध्या के नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि 3.75 करोड़ की लगात से शीशे का भूल भुलैया बनाया जा रहा है. यह माता सीता की खोज की थीम पर आधारित है. अयोध्या आने वाले पर्यटक के लिए यह अनोखा रहने वाला है. जिस तरह पवन पुत्र हनुमान माता सीता की खोज में लंका में गए थे, उसी तरह आप कलयुग में पर्यटक भी माता सीता की खोज इस भूल-भुलैया में करेंगे.