सहारनपुर खाने-पीने की चीजों को लेकर काफी दूर-दूर तक मशहूर है. इस मिठाई की बात करें तो सहारनपुर की मिठाई देश ही नहीं विदेशों तक अपनी मिठास छोड़ती है. सहारनपुर के कस्बा सरसावा में चावला’स मिठाई की दुकान पर बनने वाला ड्राई फूड वाला लड्डू लोगों को काफी स्वाद लग रहा है.