सहारनपुर शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं रहने से जाम की स्थिति रहती है. इसको लेकर विशेषज्ञ संस्था RCUS के माध्यम से पूरे शहर के रूट मैप और पब्लिक यूटिलिटीज के लिए ओपन स्पेस की स्टडी की गई है. इसके बाद ट्रैफिक को व्यवस्थित करने और शहर की सड़कों और चौराहों को डी कन्जेस्ट करने के लिये एक अर्बन मोबिलिटी प्लान तैयार किया गया है.