Mustard Farming Tips : धान-गेहूं और अन्य फसलों की तरह सरसों में भी सिंचाई की जरूरत होती है. सरसों की खेती में ज्यादा मेहनत नहीं होती बस ध्यान इस बात का रखना होता है कि कितनी बार और कब-कब सिंचाई करनी है. और सिंचाई का तरीका कौन स होना चाहिए . ऐसा नहीं करने पर सरसों की फसल खराब हो सकती है.