Rampur Zariwork slippers: नवाबों की धरती रामपुर अपने बेजोड़ हुनर के लिए मशहूर है और यहां का जरदोजी का काम सदियों पुरानी परंपरा का हिस्सा है. यही कारीगरी, जो पहले कपड़ों, दुपट्टों और अन्य वस्त्रों पर दिखाई देती थी, पिछले एक दशक से चप्पलों पर भी देखने को मिल रही है. रामपुर के कारीगर बारीकी से चप्पलों पर जरी का काम कर रहे हैं, जो इन्हें बेहद खास और आकर्षक बनाता है. (रिपोर्टः अंजू/ रामपुर)