Kalonji Namak benefits: दवाओं के अलावा कुछ लोग इलाज के लिए औषधि की भी मदद लेते हैं. ऐसी ही एक औषधि की जानकारी आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. कलौंजी नमक एक बहुत ही फायदेमंद औषधि है. इसका इस्तेमाल रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में किया जाता है. यह बीमारियों को शरीर से दूर रखने का काम करती है. (रिपोर्टः आशीष / बागपत)