Varanasi News: वाराणसी के मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाया जा रहा है. इसके तहत विख्यात काशी के बड़ा गणेश लोहटिया मंदिर समेत अन्य 14 मंदिरों से प्रतिमा को हटाया जा चुका है. सनातक रक्षक दल ने यह मुहिम शुरू की है. इसका साफ कहना है कि हिंदू मंदिरों में केवल देवता होंगे और उनके साथ किसी की भी पूजा कैसे हो सकती है.