दीवाली के पहले ही लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 168 तक पहुंच चुका है, जो मध्यम स्तर की गुणवत्ता को दर्शाता है. लखनऊ की हवा में इस समय धूल के कण और धुंध व्याप्त हैं, जो दीवाली के बाद और भी बढ़ सकता है. Post navigation 500 वर्ष बाद अयोध्या में भव्य दीवाली, फोटो देखते ही चले जाएंगे त्रेता युग! गन्ना छोड़ो, हल्दी अपनाओ…खेती से कम लागत में 4 लाख रुपये तक कमाओ