Ghaziabad News : गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क कालोनी के पास एक युवती आने-जाने वाले राहगीरों को टोकती थी. उसके साथ एक लड़का भी था. हरकतों को देखकर गश्त पर मौजूद पुलिस टीम को शक हुआ तो दोनों के पास पहुंची. लड़के ने बताया कि लड़की उसकी ममेरी बहन है. पुलिस ने तलाशी देने को कहा. फिर जो मिला, सबकी आंखें फटी रह गईं.