Ramnagar Ramleela: वाराणसी की रामलीला सबसे अनोखी होती है. यहां की रामलीला में संजीव जौहरी का परिवार चार पीढ़ियों से रामायण का पाठ पढ़ते आ रहा है. यह परिवार 470 साल पुराने नाटी इमली के भरत मिलाप में भी प्रभु श्री राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के लिए स्टेज को फूलों से सजाता है.