Meerut’s Gajak Rewari: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में बनने वाली गजक रेवड़ी लगभग डेढ़ सौ साल से लोगों को अपना दीवाना बनाए हुए हैं. वजह ये है कि यहां की गजक रेवड़ी में जो टेस्ट होता है, वह कहीं और नहीं मिलता. यही कारण है कि दीपावली के पावन अवसर पर उपहार के तौर पर लोग मिठाइयों से ज्यादा रेवड़ी, गजक लेना पसंद करते हैं. ऐसे में बाजार में भी आपको ये नजारा देखने को मिलेगा, जहां बड़ी संख्या में लोग रेवड़ी गजक पैक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. (रिपोर्टः विशाल/ मेरठ)