UP Upchunav 2024 Majhwa Assembly : मझवां का सियासी डगर किसी भी दल के लिए आसान नहीं है. वर्तमान में माहौल बेहद टाइट है. कछवां में बातचीत के दौरान जनता ने कहा कि बीजेपी ने विकास नहीं किया है. वहीं, बीजेपी के समर्थकों ने कहा कि दीपावली पर लक्ष्मी की सवारी कमल का आगमन हो रहा है.