Chitrakoot News: चित्रकूट के रामघाट से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित पर्णकुटी ऐतिहासिक स्थल है. यह वही स्थान है. जहां भगवान श्रीराम ने माता सीता और भाई लक्ष्मण के साथ समय बिताया था. पर्णकुटी की खास बात यह है कि भगवान श्रीराम ने खुद अपने हाथों से यहां घास-फूस और पत्तों से कुटिया का निर्माण किया था.