Agra Latest News : आगरा में रहने वाले पांच युवक पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. पांचों युवकों का यूएई समेत दक्षिण एशियाई देशों में आना-जाना था. पांचों युवक लग्जरी लाइफ जीते थे. बस इतना सा काम करके युवकों ने 190 करोड़ रुपये कमा डाले. पुलिस को भनक लगी तो इनका पीछे करते-करते इनके ठिकानों तक पहुंची. काली कमाई का तरीका जानकर पुलिस अफसर दंग रह गए.