यूपी के किसान अब परंपरागत फसलों से हटकर ताइवानी पिंक अमरूद (Taiwan Pink Guava) की खेती कर रहे हैं. इससे उन्हें बंपर मुनाफा भी मिल रहा है. इसका मीठा स्वाद और बड़ा साइज बाजार में इसकी बढ़ती डिमांड की वजह बन रहा है. इस खास अमरूद की खेती कर बाराबंकी के किसान 1 एकड़ में लाखों रुपए तक कमा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी ताइवानी पिंक अमरूद की खेती करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है.