इत्र व्यापारी निशीष तिवारी ने बताया कि कन्नौज में नेचुरल इत्र मिलता है. कन्नौज में फूल और लकड़ी दोनों से इत्र बनाया जाता है. फूलों से बने इत्र को फ्लोरल और लकड़ी से बने इत्र को वूडी इत्र कहा जाता है. फूलों के इत्र का रेट 20 लाख तो लकड़ी के इत्र का 50 लाख तक रेट है. फूलों में सबसे महंगा गुलाब का इत्र होता है और लकड़ी में अगरवुड का इत्र सबसे ज्यादा महंगा होता है.