यूपी में एक ऐसा परिवार है जो बाजार से साग, सब्जी, फल और फूल जैसी तमाम चीजों की खरीददारी नहीं करता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये परिवार क्या खाता होगा? बिल्कुल सही सोच रहे हैं. मार्केट से कुछ भी न खरीदने का परिणाम ये है कि परिवार से अनेकों बीमारियों से कोसों दूर है. ये परिवार एकदम शुद्ध प्रकृति के गोद में खुद उगाकर साग, सब्जी, फल और फूल का ये परिवार सेवन कर निरोगी काया को बढ़ावा दे रहा है. (रिपोर्टः सनन्दन/ बलिया)