Hardoi News : यूपी के हरदोई जिले के टड़ियावां थाना इलाके के कस्बे में एक दूल्हा धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा. बारात का वधू पक्ष ने खुले दिल से स्वागत-सत्कार किया. थोड़ी ही देर में तिलक की रस्म पूरी हुई. तिलक के बाद शादी की रस्में शुरू हुईं. दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ी तो उसने झट से पुलिस बुला ली. आइये जानते हैं फिर आगे क्या हुआ?