भोजन करने के बाद ब्रश न करने से दांतों में कीड़ा लग जाता है. दांतों में कीड़ा लग जाने के बाद दर्द भी होती है. नीम की दातुन करने से दांत में होने वाली कई बीमारियां समाप्त हो जाती हैं. प्रतिदिन नीम की दातुन करने से दांतों में आने वाली बदबू समाप्त हो जाती है.