बुंदेलखंड की प्राचीन नदियों में से एक पहुंज नदी अपनी लगभग 200 किलोमीटर की यात्रा के दौरान कई इलाकों में सिंचाई का पानी उपलब्ध कराती है. झांसी के चार नालों का पानी नदी में जा रहा है. नदी को साफ करने के लिए नगर निगम ने 100 करोड़ रुपए की लागत से 26 एमएलडी का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनवाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे.